22 March 2024

MOHABBATEIN 2

 



MOHABBATEIN 2


Some Love Stories Live Forever


This is a love story of a Boy and of a Girl in which there is a topper girl and a back backbencher boy how they come close and how this become friendship and how the love started many twist is occurred during this love story but True Love Never Dies somehow there love again won and twists did not win because love most powerful in the whole world and anybody cannot compete with love because love is in our life in every moment good or bad happy or sad love is everything and cannot be compete with anyone and cannot be judge right or wrong.

February 14, 2024

TK Films Private limited

DELHI NCR

कहानी की शुरुवात होती है दिल्ली एन सी आर एक छोटे शहर गुडगाँव से यह कहानी है एक लड़के की और के लड़की की जेसे फिल्मो मे हीर राँझा , सोनी मेहवाल , लैला मजनू , रोमियो जूलिएट है वेसे ही इस कहानी के किरदार है तनुश और द्रिश्मिका जिसने अपनी सारी ज़िन्दगी मोहब्बत को कुर्बान कर दी द्रिश्मिका जो एक होशियार पढ़ाकू लड़की थी हर क्लास मे टॉप मारती थी हर टीचर उसकी तारीफ़ करते थे उसके माँ बाप भी उसके भविष्य के लिए खुश थे क्योकि उन्हे पता था कि उनकी बेटी की अच्छी संगती है लेकिन उसकी संगती अच्छी तो  थी लेकिन उसमे खुशिया नहीं थी दोस्ती नही थी प्यार नही था मोहब्बत नही थी अपनापन नही था था तो  बस ज़िन्दगी मे कुछ कुछ करना कुछ बनना कुछ हासिल करना अगर इस रेस मे आगे नही बदोगे तो लोग तुमसे आगे निकल जाएगे वो पड़ने मे तो ठीक थी और उसकी संगती भी ठीक थी लेकिन कहते है ना संगती बदलने मई ज्यादा वक्त नही लगता उसकी ज़िन्दगी मई आया वो जिसने उसकी ज़िन्दगी बदल दी उसकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दी उसकी ज़िन्दगी मे दोस्ती लाया प्यार लाया मोहब्बत लाया अपनापन लाया उसकी ज़िन्दगी मे फ़रिश्ता बनके आया उसकी ज़िन्दगी मे आया तनुश खन्ना नाम तो खन्ना था पर दिन भर पन्ना पलटना था और उसपे लडकियों के नाम लिखता था वो सोचता था की ज़िन्दगी बस मोहब्बत लेने और देने के लिए है वो पढाई मे केसा था यह तो  सब जानते थे हर बार एग्जाम मई अंडे ही अंडे लाता था यानी जीरो इतने तो उसके घर पर अंडे नहीं होते थे जितने वो मे लाता था वो हमेशा टॉप मारता था पर पीछे से यानी लास्ट हर टीचर उसकी तारीफ़ करते थे पर शैतानियों मे अब तक तो उसके माँ बाप भी समझ चुके थे कि बेटा कुछ नही कर सकता इसलिए उन्होंने उससे उम्मीद छोड़ दी थी कहते थे हमने तुझे पहदा ही क्यों किया लेकिन वो उसका बुरा नही मानता था वो सबसे प्यार करता था उसकी द्रिश्मिका से पहली मुलाक़ात तब हुई थी जब वो इस स्कूल मे ऐडमिशन करवाने आया था जब वो दोनों चल रहे थे तब वो आपस मे टकराए तब तनुश द्रिश्मिका की आखो मे देखता रहा देखता रहा देखता ही रहा तब द्रिश्मिका ने तनुश से कहा सॉरी तनुश ने भी द्रिश्मिका से कहा सॉरी इस तरह उन दोनों की मुलाक़ात हुई उस लड़की को देखकर तनुश ने अपना ऐडमिशन उसकी ही क्लास मे करवाया क्लास टीचर ने तनुश को द्रिश्मिका के साथ बिठाया और कहा की यह इस क्लास की टॉपर है और इसकी संगती मे तुम अच्छे बनो यह मेरी अपेक्षा है | पर क्लास टीचर को नहीं पता था की तनुश किस खेत की मूली है खुद तो वो सुधरा नहीं उल्टा द्रिश्मिका को बिगाड़ दिया चुप रहने वाली द्रिश्मिका अब इतना बोलती की चुप ही नहीं होती थी यह सब तनुश की संगती का परिणाम था लेकिन द्रिश्मिका भी समझ चुकी थी कि मुझे ज़िन्दगी मे कुछ करना है , कुछ बनना है और कुछ हासिल करना है इसलिए तनुश के साथ रहना छोड़ दिया लेकिन तनुश ने हार नही मानी उसने पूरे स्कूल के सामने द्रिश्मिका का हाथ पकड़कर I Love You कहा द्रिश्मिका ने उसे थप्पड़ मारा और कहा तुम जेसे लोग जिसे ज़िन्दगी मे कुछ करना नहीं है , कुछ बनना नही है और कुछ हासिल नही अपने भविष्य के बारे मे नहीं पता वो पूरे स्कूल के सामने मेरा हाथ पकड़कर I Love You बोल रहा है मै जो दिनभर पढती हू JEE ADVANCED की पढाई कर रही हू और तू सिर्फ ज़िन्दगी मे मज़े कर रहा है तुझे तो ज़िन्दगी मे कुछ करना नही है , कुछ बनना नहीं है , कुछ हासिल नहीं करना कम से कम मुझे तो करने दे यह कहकर द्रिश्मिका वहा से चली गई और कहा JEE ADVANCED मे मुझसे ज्यादा मार्क्स लाना मै समझुगी की तू मेरे से प्यार के लायक है तनुश को यह बात दिल पर लगी उसने उसी वक़्त कसम खाई की मुझे JEE ADVANCED क्लियर करना होगा नौवी क्लास से बारवी क्लास क्लास तक उसने खूब पढाई की खूब मेहनत की लेकिन आखरी के कुछ समय मे उसे कुछ नहीं आ रहा था तब उसे अपने बैग मे एक बुक मिली जिसमे JEE Mains/Advance के सारे Formulas और Notes लिखे थे वो फिर बहुत खुश हुआ और फिर आया एग्जाम का दिन इस दिन उसका JEE Mains का एग्जाम था जिसमे उसके द्रिश्मिका से कम मार्क्स लाए लेकिन उसके पास एक और मौका था JEE Advance जिसमे उसने खूब मेहनत और उसे सफलता प्राप्त हुई उसने JEE Advance भी पास किया और द्रिश्मिका से ज्यादा मार्क्स लाए तब वो फिर द्रिश्मिका के पास गया और उसका हाथ पकड़कर बोला तू वो गमंडी लड़की है जिससे मैंने प्यार किया था चाहने लगा था तुझे लेकिन अब मुझे अहसास हुआ की तू मेरे प्यार के लायक नहीं है जा मुझे तेरा प्यार नही चाहिए यह कहकर तनुश वहा से चला गया आखो मे आँसू लेकर एक चिट्ठी उसने तनुश को देकर कहा बधाई हो तनुश तुमने मुझसे ज्यादा मार्क्स लाए यह चिट्ठी तुम्हारे लिए पढ़ लेना तनुश ने वो चिट्ठी पढ़ी जिसमे लिखा था तनुश मै तुमसे उस दिन से प्यार करती थी जब हम दोनों आपस मे 
टकराए जब तुम मेरे आखो में आखे दाल कर देख रहे थे तब से तुमसे प्यार किया पर कभी कहा नहीं जिस तुमने मुझे I Love You कहा मेने सोचा अगर तुम मेरे प्यार मे पड़ गए तो तुम कुछ नही कर पाओगे इसलिए मैने सबके सामने तुम्हे थप्पड़ मारा मुझे अंदर ही अंदर यह बात कोसे जा रही थी मुझे पता था मेरे प्यार के लिए तुम किसी भी हड़ तक जाओगे आज तुमने JEE Mains /Advance भी कर लिया है उस दिन जब तुम्हे कुछ आ नही रहा था एग्जाम के पहले तब मेने तुम्हारे बैग मे एक किताब रखी थी जिसमे मैने JEE Mains/Advance के सारे Formulas  और  Notes लिखे थे ताकी तुम पास हो जाओ मै कल भी तुमसे प्यार करती थी अब भी प्यार करती हूँ और हमेशा प्यार करूंगी मरते दम तक करुँगी और उसके बाद भी करुँगी I Love You I Really Love You इसको पढ़ कर तनुश की आखो मे आँसू आ गए जिस इंसान ने तनुश से सबसे ज्यादा मोहब्बत की आज उसी को उसने ठुकरा दिया तनुश द्रिश्मिका से कुछ कह पाता इससे पहले ही एक कार से उसका एक्सीडेंट हो गया तनुश के पैरो तले ज़मीन खिसक गई मानो की उसके सामने अँधेरा छा गया हो वो फूट फूट कर उसके सामने रो रहा था जब वो कोमा मे थी लेकिन कहते है ना True Love Never Dies द्रिश्मिका को होश आया तनुश उसके गले लगा और कहा मुझे माफ़ कर दो मै तुम्हे और तुम्हारी हमदर्दी को नहीं समझ पाया लेकिन मै कल भी तुमसे प्यार करता था अब भी तुमसे प्यार करता हूँ और हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा मरते दम तक करूँगा और उसके बाद भी यह थी तनुश और द्रिश्मिका की एक अमर पर सच्ची प्रेम कहानी 

Some Love Stories Lives Forever … 

Story Written By

Tanush Khanna


Edited By

Anshuman Chauhan

 

Produced By

Tanush Khanna

 

Directed By

Tanush Khanna

Anshuman Chauhan

 

Song By Tanush Khanna

TK Fims Pvt Ltd




No comments:

Post a Comment

A EDUCATION LOVE STORY

  A EDUCATION LOVE STORY By TANUSH KACHROO आओ   सुनाओ प्यार की एक कहानी एक था लड़का एक   थी लड़की   दीवानी आज मै आपको वही पुरानी   प्रेम ...