MOHABBATEIN 2
Some Love Stories Live Forever
|
|
February 14, 2024
कहानी की शुरुवात होती है दिल्ली एन सी आर एक छोटे शहर गुडगाँव से यह कहानी है एक लड़के की और के लड़की की जेसे फिल्मो मे हीर राँझा , सोनी मेहवाल , लैला मजनू , रोमियो जूलिएट है वेसे ही इस कहानी के किरदार है तनुश और द्रिश्मिका जिसने अपनी सारी ज़िन्दगी मोहब्बत को कुर्बान कर दी द्रिश्मिका जो एक होशियार पढ़ाकू लड़की थी हर क्लास मे टॉप मारती थी हर टीचर उसकी तारीफ़ करते थे उसके माँ बाप भी उसके भविष्य के लिए खुश थे क्योकि उन्हे पता था कि उनकी बेटी की अच्छी संगती है लेकिन उसकी संगती अच्छी तो थी लेकिन उसमे खुशिया नहीं थी दोस्ती नही थी प्यार नही था मोहब्बत नही थी अपनापन नही था था तो बस ज़िन्दगी मे कुछ कुछ करना कुछ बनना कुछ हासिल करना अगर इस रेस मे आगे नही बदोगे तो लोग तुमसे आगे निकल जाएगे वो पड़ने मे तो ठीक थी और उसकी संगती भी ठीक थी लेकिन कहते है ना संगती बदलने मई ज्यादा वक्त नही लगता उसकी ज़िन्दगी मई आया वो जिसने उसकी ज़िन्दगी बदल दी उसकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दी उसकी ज़िन्दगी मे दोस्ती लाया प्यार लाया मोहब्बत लाया अपनापन लाया उसकी ज़िन्दगी मे फ़रिश्ता बनके आया उसकी ज़िन्दगी मे आया तनुश खन्ना नाम तो खन्ना था पर दिन भर पन्ना पलटना था और उसपे लडकियों के नाम लिखता था वो सोचता था की ज़िन्दगी बस मोहब्बत लेने और देने के लिए है वो पढाई मे केसा था यह तो सब जानते थे हर बार एग्जाम मई अंडे ही अंडे लाता था यानी जीरो इतने तो उसके घर पर अंडे नहीं होते थे जितने वो मे लाता था वो हमेशा टॉप मारता था पर पीछे से यानी लास्ट हर टीचर उसकी तारीफ़ करते थे पर शैतानियों मे अब तक तो उसके माँ बाप भी समझ चुके थे कि बेटा कुछ नही कर सकता इसलिए उन्होंने उससे उम्मीद छोड़ दी थी कहते थे हमने तुझे पहदा ही क्यों किया लेकिन वो उसका बुरा नही मानता था वो सबसे प्यार करता था उसकी द्रिश्मिका से पहली मुलाक़ात तब हुई थी जब वो इस स्कूल मे ऐडमिशन करवाने आया था जब वो दोनों चल रहे थे तब वो आपस मे टकराए तब तनुश द्रिश्मिका की आखो मे देखता रहा देखता रहा देखता ही रहा तब द्रिश्मिका ने तनुश से कहा सॉरी तनुश ने भी द्रिश्मिका से कहा सॉरी इस तरह उन दोनों की मुलाक़ात हुई उस लड़की को देखकर तनुश ने अपना ऐडमिशन उसकी ही क्लास मे करवाया क्लास टीचर ने तनुश को द्रिश्मिका के साथ बिठाया और कहा की यह इस क्लास की टॉपर है और इसकी संगती मे तुम अच्छे बनो यह मेरी अपेक्षा है | पर क्लास टीचर को नहीं पता था की तनुश किस खेत की मूली है खुद तो वो सुधरा नहीं उल्टा द्रिश्मिका को बिगाड़ दिया चुप रहने वाली द्रिश्मिका अब इतना बोलती की चुप ही नहीं होती थी यह सब तनुश की संगती का परिणाम था लेकिन द्रिश्मिका भी समझ चुकी थी कि मुझे ज़िन्दगी मे कुछ करना है , कुछ बनना है और कुछ हासिल करना है इसलिए तनुश के साथ रहना छोड़ दिया लेकिन तनुश ने हार नही मानी उसने पूरे स्कूल के सामने द्रिश्मिका का हाथ पकड़कर I Love You कहा द्रिश्मिका ने उसे थप्पड़ मारा और कहा तुम जेसे लोग जिसे ज़िन्दगी मे कुछ करना नहीं है , कुछ बनना नही है और कुछ हासिल नही अपने भविष्य के बारे मे नहीं पता वो पूरे स्कूल के सामने मेरा हाथ पकड़कर I Love You बोल रहा है मै जो दिनभर पढती हू JEE ADVANCED की पढाई कर रही हू और तू सिर्फ ज़िन्दगी मे मज़े कर रहा है तुझे तो ज़िन्दगी मे कुछ करना नही है , कुछ बनना नहीं है , कुछ हासिल नहीं करना कम से कम मुझे तो करने दे यह कहकर द्रिश्मिका वहा से चली गई और कहा JEE ADVANCED मे मुझसे ज्यादा मार्क्स लाना मै समझुगी की तू मेरे से प्यार के लायक है तनुश को यह बात दिल पर लगी उसने उसी वक़्त कसम खाई की मुझे JEE ADVANCED क्लियर करना होगा नौवी क्लास से बारवी क्लास क्लास तक उसने खूब पढाई की खूब मेहनत की लेकिन आखरी के कुछ समय मे उसे कुछ नहीं आ रहा था तब उसे अपने बैग मे एक बुक मिली जिसमे JEE Mains/Advance के सारे Formulas और Notes लिखे थे वो फिर बहुत खुश हुआ और फिर आया एग्जाम का दिन इस दिन उसका JEE Mains का एग्जाम था जिसमे उसके द्रिश्मिका से कम मार्क्स लाए लेकिन उसके पास एक और मौका था JEE Advance जिसमे उसने खूब मेहनत और उसे सफलता प्राप्त हुई उसने JEE Advance भी पास किया और द्रिश्मिका से ज्यादा मार्क्स लाए तब वो फिर द्रिश्मिका के पास गया और उसका हाथ पकड़कर बोला तू वो गमंडी लड़की है जिससे मैंने प्यार किया था चाहने लगा था तुझे लेकिन अब मुझे अहसास हुआ की तू मेरे प्यार के लायक नहीं है जा मुझे तेरा प्यार नही चाहिए यह कहकर तनुश वहा से चला गया आखो मे आँसू लेकर एक चिट्ठी उसने तनुश को देकर कहा बधाई हो तनुश तुमने मुझसे ज्यादा मार्क्स लाए यह चिट्ठी तुम्हारे लिए पढ़ लेना तनुश ने वो चिट्ठी पढ़ी जिसमे लिखा था तनुश मै तुमसे उस दिन से प्यार करती थी जब हम दोनों आपस मे
No comments:
Post a Comment