A
EDUCATION LOVE STORY
By TANUSH KACHROO
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी आज मै
आपको वही पुरानी प्रेम कहानी नहीं बताऊँगा जिसमे हीरो हिरोइन को पालेता है आज मै
आपको बताऊँगा की
मोहब्बत
के
लिए
लड़का
लड़की अपनी
ज़िंदगी कुर्बान कर देते है कहानी शुरू होती
है
मुखर्जी
नगर के
टॉप
कोचिंग
सेंटर
मे
जहा
एक
क्लास
मे टीचर पड़ा
रहे
थे
पर
किसी
को
कुछ
समझ
मे नहीं
आरहा था फिर एक लड़का था तनुष जिसने टीचर को बोला अच्छी तरह
फिर से समझा दीजिए यह बात सुनकर हमारी कहानी की हिरोइन heena पीछे पलट के उसको
देखती है फिर कोचिंग के बाहर हिया उसे धन्यवाद बोलती है तनुष उससे धन्यवाद का कारण
पूछता तो हिया बताती है की किसी को कुछ समझ मै नहीं या रहा था तुम्हारे सवाल करने
पर ही टीचर ने फिर से समझाया फिर मुझे समझ मे आया यहा से हमारी कहानी मे नया
किस्सा शुरू होने वाला था तनुष के दोस्तों ने कहा भाई यह लड़की बस ऐसे ही तुम्हारा
समय बर्बाद कर रही थी कल उसे तुम्हारा नाम तक याद नहीं होगा तनुष को लगा उसका
दोस्त सही बोल रहा है फिर उसने उस बात के बारे मे ज्यादा नहीं सोचा कल जब वो
कोचिंग जा रहा था तब उसे उस लड़की का खयाल आया फिर उसने सोचा चलो देखते है उसे मै
याद हूँगा की नहीं जब वो वह पोहउँचा हिया ने उसे नमस्ते बोला और उसके पास आकर बैथ
गई तनुष को यह किसी सपने से काम नहीं लग रहा था कुछ दिनों तक यही चलता रहा फिर
तनुष को हिया के लिए कुछ अलग सा लग रहा था इस उम्र मे यह सब आम बात है लेकिन जब
बात उम्र के आगे निकलने मे ज्यादा समय नहीं लगता एक दिन जब कोचिंग मे ब्रेक था तब
तनुष ने हिया की किताब मे एक लव लेटर रख दिया जब कोचिंग क्लास खतम हो गई तो तनुष
ने सोचा अगर उसने यह लेटर पढ़ लिया तो शायद उन दोनों की दोस्ती भी खतम हो सकती है
इसलिए तनुष क्लास खतम होने के बाद हिया से उसकी किताब मांगी जब हिया तनुष को बुक
दे रही थी
की
तभी
लव
लेटर
नीचे
घिर
गया
और
हिया की
दोस्त
ने
वो
उठा
लिया
और
वो
उस
लेटर
को
पड़ने लगी
जिसमे
लिखा
था
………………………………………………………………………………………………………………………............................................
My Dear Hiya
Ek baat hai jo mai apne dil mai daba
ke baitha hu jo ki hai jab bhi mai tumko dekhta hut toh kuch hone lagta hai jab
tum mujhe chuti ho toh mera samay ruk jata hai aur kuch alag feel hone lagta
hai main hi janta yeh kya hai hai aur kyu hai bas itna janta hu ki mai tumhare
bina mai nhi jee sakta jab tum samne na hoti ho toh tumhai dhundta hu har waqt
tumhare saath apni zindagi bitana chahta hu mai tumse hamesha pyar karunaga
martedam tak pyaar karunga aur uske baad bhi kyonki HIYA ke bina TANUSH adhura
hai aur poora tum hi kar sakti ho hum dono eek doosre k bina adhoore hai hamara
saath hamai poora kar sakta mujhe entrance pass karne se jyada tumhai pane ki
khwaish hai exam toh kitne baar de sakte par mohabbat sirf ek baar ho sakti hai
mera pehla aur akhri pyaar tum ho aur aakhri baat kehta hu
RIVERS CAN FLOW MOUNTAINS CAN DRY YOU
FORGET ME BUT NEVER CAN I
Yours Lovingly
TANUSH KACHROO
यह पड़कर हिया को लगा की तनुष उससे बहुत प्यार करता है
इसलिए उसने थोड़ा समय मांगा जवाब देने के लिए यह सुनकर तनुष को लगा की अब उसकी और
हिया की दोस्ती खतम हो जाएगी लेकिन कहते है ना जब ऊपर वाला देता है छप्पड़ फाड़ के
देता है ।
अगले दिन तनुष जब कोचिंग क्लास मै बैठा था तब हिया
उसके पास आकार बैठी तब तनुष को लगा की अब वो उसे डाटने वाली है पर उसने उससे कुछ
नहीं कहा कोचिंग क्लास खतम होने के बाद हिया ने तनुष से कहा की मुझे तुमसे कुछ बात
करनी है तनुष ने कहा ठीक है हिया ने कहा मैंने तुम्हारे लव लेटर का जवाब सोच लिया
तनुष ने कहा क्या है तुम्हारा जवाब हिया ने कहा मेरी हा है मे भी तुमसे प्यार करने
लगी हूँ अब यहा से शुरू होती है हमारी कहानी की नई गाथा तनुष यह बात जानकार झूम
उठा फिर क्या तनुष और हिया पूरे दिन घूमते थे आपस मे बात करते थे उन दोनों का
प्यार दिन प्रति दिन बदता जा रहा था लेकिन कहते है ना होनी को कौन ताल सकता है दोनों
के बीच मै दूरिया आने लगी तनुष के दोस्त हिया को नापसंद करते थे और हिया के दोस्त
तनुष को नापसंद करती थी इसलिए दोनों का कोचिंग क्लास मे मिलन काम हो गया लेकिन वो
दोनों बाहर मिलते रहते थे लेकिन धीरे धीरे वो भी काम हो रहा था दोनों के एन्ट्रन्स
इग्ज़ैम नजदीक आ रहे थे दोनों का आपस मै मिलना कम हो गया लेकिन कहते है ना की नियति
मे कुछ और ही लिखा होता है हमारी कहानी के हीरो तनुष का कॉलेज ऐडमिशन मुखर्जी नगर
मे हो गया और हमारी कहानी की हिरोइन हिया का कॉलेज ऐडमिशन कोटा मे हो गया इससे
उनका मिलन काम होने वाला था पर होनी को कौन ताल सकता है जिसका डर था वही हुआ तनुष
मुखर्जी नगर मे रहा और हिया कोटा चली गई इससे दोनों का मिलना तो बंद हुआ ही साथ मे
बात करना भी काम हो गया लेकिन अब कहानी मे एक नया किस्सा शुरू होने वाला था . . . . .
. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
जब तनुष कॉलेज जाने लगा तो उसे ऐक्टिंग का शौक हो गया
और हिया जब कॉलेज जाने लगी तो उसे फोटोग्राफी का शौक हो गया तनुष ऐक्टिंग बहुत
अच्छी करता था इसलिए उसको काफी सारे ड्रामा मे काम मिला लेकिन इससे उसका लड़कियों
से बात करना ज्यादा हो रहा था और दूसरी जगह हिया बहुत अच्छी फोटोग्राफी कड़ी थी
इसलिए उसको काफी सारे फोटो खीचने के लिए काम मिल इससे उसका लड़कों से बात करना बाद
रहा था यह दोनों के साथ हो रहा था